Math Input panel android:-.       यदि आप मैथमेटिकल प्रॉब्लम को सॉल्व करना चाहते हैं अथवा कोई डॉक्यूमेंट या प्रोजेक्शन जिसमें मैथमेटिकल एक्सप्रेशन का उपयोग हुआ हो ,को कंप्यूटर में लिखना चाहते हैं तो मैंंथ इनपूट पैनल का प्रयोग कर सकते हैं ।यह पैनल प्रोसेस को आसान: तथा प्राकृतिक बना देता है ।यहां इनपुट पैनल विंडो 10 के इनबिल्ट फीचर मैथ रिकॉग्नाइज  का प्रयोग करता है जो कि हाथ से लिखे गए मैथ एक्सप्रेशन को पहचानता है। इसके पश्चात आप पहचानी गई मैथ को किसी वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम यह कर प्रयोग कर सकते हैं।

Math Input panel android


मैथ इनपुट पैनल को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसे टेबलेट पीसी  के साथ प्रयोग किया जा सके लेकिन आप इसे किसी भी इनपुट

मैथ इनपुट पैनल को ओपन करने के लिए एसे सीरज मीनू के अंदर स्थित टेप को प्रेस कीजिए अब एक मैंथ एक्सप्रेशन को लिखिए। पिर्वयू एरिया में रिगनाइज मैथ दिखाई देती है। मैथ रिकॉग्निशन में जरूरी बदलाव कीजिए इन्सर्ट को टेबल करते हुए कंप्यूटेशन प्रोग्राम अथवा वर्ड प्रोसेसिंग रिकॉग्नाइज को रख सकते हैं।


स्निपिंग टूल:-        स्निपिंग टूल की मदद से आप स्क्रीन पर किसी भी ऑब्जेक्ट हो स्क्रीनशॉट या कैप्चर कर सकते हैं तथा उसे अनोटेक सेव अथवा एक इमेज की तरह शेयर कर सकते हैं।

निम्न प्रकार की सिनेप्स को कैप्चर कर सकते हैं:-

  1. फ्री फॉर्म सिनप:-        एक ऑब्जेक्ट के चारों ओर फ्री फोर्म सेप डरो करना
  2. Math Input panel android


  3. रैक्टेंगुलर स्निप:-      ऑब्जेक्ट के चारों ओर कर्सर को डैग कर रैक्टेंगल फॉर्म करना
  4. विंडो स्निप:-       विंडो को सेलेक्ट करें जैसे कि ब्राउजर विंडो या डायलॉग बॉक्स विंडो की जिससे आप कैप्चर करना चाहते हैं
  5. क्विक लिंक:-     स्टार्ट मेनू के बायी और आप पीसी सेटिंग से क्विक लिंक और टॉप पर डॉक्यूमेंट और फाइल एप्प लोडर को पाएंगे यह सेक्शन बार-बार प्रयोग में लिए गए एप्स और प्रोग्राम की सूची के नीचे होता है यदि आप प्रोग्राम के आगे एरो देखते हैं तो तत्कालिक प्रयोग किए गए फाइल और प्रोग्राम की सूची को माउस को उनके ऊपर ले जाकर देख सकते हैं।
  6. फुल स्क्रीन:-         इसके द्वारा पूरी स्क्रीन को कैंसिल कर सकते हैं।

विंडोज मोबिलिटी-:.     यदि आप लैपटॉप का प्रयोग करते हो तो गुंडों मोबिलिटी सेंटर मैं सेटिंग्स उदाहरण के तौर पर स्पीकर की आवाज वायरलेस नेटवर्क कनेक्शन स्टेटस ऑफ डिस्प्ले की ब्राइटनेस आदि को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं क्योंकि यह सभी सेटिंग एक ही लोकेशन पर होती है इससे आपका समय बचेगा और आपको प्रत्येक सेटिंग की लोकेशन को याद नहीं रखना पड़ेगा

विंडोज मोबिलिटी सेंटर को ओपन करने के लिए एसएस सीरीज मैन वूमेन विंडो मोबिलिटी सेंटर पर क्लिक करें मोबिलिटी सेंटर अधिकतर प्रयोग की जाने वाली लेप्टोंप सेटिंग जैसे कि ब्राइटनेस, वॉल्यूम ,बैटरी स्टेटस वायरलेस नेटवर्क स्टेटस को देखता।

मोबिलिटी सेंटर सेटिंग्स निम्न हैं।

ब्राइटनेस:-.               स्लाइडर को मुंव करके डिस्प्ले की ब्राइटनेस को एडजेस्ट कर सकते हैं। आपके कंप्यूटर में पावर प्लांट के अंतर्गत डिस्पले ब्राइटनेस सेटिंग को एडजेस्ट करने हेतु आइकन पर क्लिक कर पावर ऑप्शन को खोल देना ।

वॉल्यूम-:.                 स्लाइडर को मुव करके लैपटॉप के स्पीकर वॉल्यूम को एडजेस्ट कर सकते हैं या म्यूट चेक बाक्स चेक कर सकते हैं।

 बैटरी स्टेटस -:यह बताता है कि बैटरी में कितना चारजर बचा हुआ है अथवा लिस्ट से पावर प्लांट को सेलेक्ट करता है ।

वायरलेस नेटवर्क -:यह नेटवर्क कनेक्शन के स्टेटस को बताता है अथवा आप नेटवर्क एडवर्ड को ऑन ऑफ कर सकते हैं।

स्क्रीन रोटेशन -:        आप के टेबलेट पीसी को स्क्रीन का ओरियंटेशन पोट्रेट से लैंडस्केप बदल सकते हैं

एक्सटर्नल डिस्प -:         लैपटॉप से आप एक अतिरिक्त मॉनिटर जोड़ सकते हैं। या डिस्प्ले सेटिंग को कस्टमाइज कर सकते हैं।

सिंक्रोनस सेंटर -:            इसके द्वारा फाइल सिंक्रोनस स्टेटस को देखना नए सिन्कोनस  शुरूकरना सिन्कोनस पार्टनरशिप को सेटअप अथवा सिन्कोनस सेटिंग को बदल सकते हैं। 

पेंट -:             पेंटिंग ड्राइंग प्रोग्राम है इसके द्वारा आप      ड्राइंग को बना सकते हैं और डिजिटल पिक्चर को मैनेज कर सकते हैं ।आप पेंट प्रोग्राम की मदद से पिक्चर फाइल्स को अन्य फाइल फॉर्मेट में सेव भी कर सकते हैं।

सिस्टम टूल्स :-      सिस्टम टूल की मदद से डिस्क पर उपस्थित आवश्यक फाइल को डिलीट किया जा सकता है ।और डिस्क को फ्रेगमेंट कर सिस्टम की दक्षता को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए डिस्क फ्रेगमेंट और डिस्क आप टूल का प्रयोग किया जा सकता है। modem