INPUT DEVICE-:

  1. Keyboard
  2. Pointing device
  3. Mouse
  4. Touchpad
  5. Trackpoint
  6. Trackball
  7. Joysticks
  8. Graphics tablet
  9. Scanner
  10. MIDI
  11. MICR
  12. OMR
  13. Barcode
  14. Microphone
1KEYBOARD-: , कंप्यूटर कीबोर्ड सबसेेे अधिक अधिक इस्तेमाल होने वाले इनपुट डिवाइस में से एक है ।जिसके द्वारा संख्या अक्षर और विशेष कैरक्टर  कंप्यूटर में इनपुट किया जाता है ‌। एक कीबोर्ड मैं alphabetic एवं numeric keys होती है, जिसका उपयोग टेक्स्ट एवं न्यूमैरिक डाटा को इनपुुट करने के लिए किया जाता है।
कीबोर्ड पर कई तरह की एडिटिंग कीज एवं फंक्शन की होती हैं ,जो सीधे फंक्शन को शुरू करने से इस्तेमाल में की जाती है ।caps lock/Num lock /scroll lock key कहां जाता है। जो किसी विशेष फीचर को on/ off करने के इस्तेमाल होती है।ctrl/Altkey को कॉन्बिनेशन की भी कहते हैं दूसरे keys के साथ कॉन्बिनेशन में प्रयोग ली जाती है।
INPUT DEVICE lET2021
2 pointing device:- ग्राफिकल यूजर इंटरफेस जो किं बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाते हैंैं। स्क्रीन पर कर्सर की स्थिति बताने के लिए पॉइंंटिंंग डिवाइसेेज की आवश्यकता होती है ।पॉइंंटिंंगडिवाइसेज निम्न प्रकार हैै। जैसे माउस, ट्रैकबॉल ,टचपैड, ट्रैक बिंदुु ,ग्राफिक्स ,टैबलेट जॉय स्टिक ,एवं टच स्क्रीन  अधिकतर पॉइंंटिंंग डिवाइसेज कंप्यूटर से एक usbपाट् के माध्यम से जुड़े होते हैं।

3 mouse:- 
INPUT DEVICE lET2021

माउस सबसे लोकप्रिय पॉइंंटिंंग डिवाइस है जो यूजर एक हाथ में लेकर move करता है ।पुराने माउस में एक बॉल होती थी जोकि माउस के निचले भाग की सतह होती थी उसमें आंतरिक रोलर्स बोल के मूवमेंट को सेंड करके माउस कोड के माध्यम से कंप्यूटर को संचालित करते थे। आजकल ऑप्टिकल माउस का उपयोग होने लगा है ।जिसमें रोलिंग बोल का उपयोग नहीं किया जाता है ,इस माउस में एक प्रकाश और छोटी सेंसर का उपयोग किया जाता है। जो मेज की सतह के एक छोटे से बाघ को मूवमेंट का पता लगाने के लिए इस्तेमाल होता है यह तार रहित माउस रेडियो तरंगों के माध्यम से कंप्यूटर के साथ संचार बनाएं रखता है।

4 touchpad-: आजकल अधिकांश लैपटॉप कंप्यूटर में एक टच पैड पॉइंंटिंंग डिवाइस होते हैं ।यूजर टचपैड की सतहदाएं पर उंगली को फैसला कर स्क्रीन पर कर्सर को एक जगह से दूसरी जगह मुव करते हैं। लेफ्ट एवं राइट क्लिक बटन पैड नीचे स्थित होते हैं ,टचपैड इस्तेमाल करने के लिए माउस के अपेक्षा बहुत कम जगह की जरूरत पड़ती है ‌

5 trackpoint-:lbm थिंक पैड जिसमें प्रायः टचपैड के लिए जगह नहीं होती के अंदर प्राय एक ट्रेकप्वाइंट होता है। जोकि एक छोटी रब्बर प्रोजेक्शन कीबोर्ड कीkeys के बीच एंबेड होता है ,ट्रेकप्वाइंट एक छोटी जॉयस्टिक की तरह कार्य करता है ।इसे कर्सर की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

6 trackball-: ट्रैकबॉल भी एक माउस की तरह होता है, जिसमें बाल शीर्ष पर स्थित होती है। हम ट्रैकबॉल को रोल करने के लिए उंगलियों का उपयोग करते हैं। और आंतरिक रोलर्स इस मूवमेंट को सींस करके निर्देशों को कंप्यूटर तक पहुंचाते हैं। ट्रैकबॉल डिस्क पर स्थित बनी रहती है, और इसकी वजह से हमें ट्रैकबॉल का उपयोग करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है। आजकल ऐसे ऑप्टिकल ट्रैकबॉल उपलब्ध है।

7 joystick-: जॉयस्टिक और दूसरे गेम नियंत्रक बी पॉइंंटिंंग डिवाइस के रूप में कंप्यूटर से जुड़े जा सकते हैं, वह आमतौर पर खेल खेलने के लिए उपयोग किए जाते हैं।

8 graphics tablet-: ग्राफिक्स टैबलेट में इलेक्ट्रॉनिक लेखन क्षेत्र होता है जिसमें स्पेशल पेन को यूज़ किया जाता है ग्राफिक्स टेबलेट के द्वारा आर्टिस्ट ग्राफिकल इमेज बना सकता है। जैसे कि परंपरागत ड्राइंग डिवाइस में किया जाता है ।ग्राफिक टेबलेट को तीन दबाव के प्रति संवेदनशील होता है, जिसके परिणाम स्वरूप ज्यादा या कम प्रभाव पड़ने पर अलग-अलग चौड़ाई के स्टॉक प्रदान करता है।

9 screener-: एक स्कैनर मुद्रित प्रश्न या ग्राफिक का डिजिटलीकरण करता है उसको छोटे-छोटे पिक्सल्स वाली इमेज मैं परिवर्तित करके कंप्यूटर को संचालित करता है यह है लेजर तकनीकी का उपयोग करके प्रिंटेड इंफॉर्मेशन को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में परिवर्तित करता है स्केनर किसी भी तरह की इंफॉर्मेशन को स्कैन कर सकता है जैसे हाथ से लिखा हुआ टेक्स्ट, इमेज ,चित्र ,प्रिंटेड आदि।
INPUT DEVICE lET2021



10MIDI-: यह संगीत यंत्र डिजिटल इंटरफेस प्रणाली है ,जो इलेक्ट्रॉनिक संगीत वाद्य यंत्र के बीच सूचना प्रसारित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इनके द्वारा मिडी कीबोर्ड को कंप्यूटर सोया जोड़ा जा सकता है। और एक कलाकार कंप्यूटर सिस्टम द्वारा कैप्चर किए गए संगीत को प्ले कर सकता है।

11MICR-: एमआईसीआर का पूरा नाम मैग्नेटिक इंक कैरक्टर रिकॉग्निशन है, यह एक तकनीक है जो मुख्य रूप से बैंक के उद्योगों द्वारा प्रोसेसिंग को कम करने तथा चेक और अन्य दस्तावेजों को क्लीयरिंग में काम आता है। यह एमआईसीआर कोड को कैरेक्टर डिजिटल डाटा में बदल देता है जो कंप्यूटर समझ सकता है।

12OMR-: इसका पूरा नाम ऑप्टिकल मार्क रीडर है यह एक विशेष स्केनर है ।जो पेंसिल या पेन द्वारा किए गए निशान के एक पूर्व निर्धारित प्रकार की पहचान करने के लिए उपयोग होता है ।सबसे आम उदाहरण परीक्षाओं में प्रयोग किए जाने वाला उत्तर पुस्तिका ओएमआर उत्तर पुस्तिका को स्कैन कर आउटपुट के रूप में परिणाम का उत्पादन करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।ओएमआर सर्वेक्षण चुनाव और परीक्षाओं के परिणाम में प्रयुक्त होता है।

13OCR-: ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन मशीन एंइनकोडेड फोरम में इमेजेस प्रिंटेड या हस्तलिखित टेक्स्ट का इलेक्ट्रॉनिक रूपांतरण करता है ।यह अवैध रूप से संचालित डाटा एंट्री के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।जैसे ocrयूज़ करके प्रिंटेड पेपर ,डाटा रिकॉर्ड्स ,पासपोर्ट ,दस्तावेजों, बैंक चालान, बैंक स्टेटमेंट कंप्यूटरीकृत सीधे बिजनेस कार्ड मेल आदि के डाटा को स्कैन करके डिजिटल फॉर्म में परिवर्तित कर सकते हैं ।यह प्रिंटेड टैक्टस को डिजिटाइज करने का सबसे आसान तरीका है जिसे यह डाटा इलेक्ट्रो में एडिट सर्च ऑनलाइन डिस्प्ले किया जा सकता है और इसके बाद इसको मशीन प्रक्रिया वैसे मशीन अनुवाद या स्पीच में परिवर्तन और खनन में उपयोग कर सकते हैं।

14Barcode reader-: बारकोड एक वस्तु को मशीन द्वारा विशिष्ट रूप से पहचानने का एक तरीका है हर एक ऑब्जेक्ट को विशिष्ट रूप से पहचानने के लिए एक कोड दिया जाता है जिससे एक मशीन के द्वारा पढ़ा जा सकता है ।मूल रूप से बारकोड को रूपांतर लाइनों के बीच की दूरी एवं उनकी चौड़ाई में अंतर करके विशिष्टता दी जाती थी ‌।लेकिन बाद में दो आयामों के आयात डॉट्स षटकोण और अन्य जयमति आकार में विकसित हुआ यह विशेष रूप से शॉपिंग मॉल एवं डिपार्टमेंटल स्टोर में क्विक बिलिंग एवं सूची प्रबंध के लिए उपयोग किया जाता है एक विशेष हाइड हेल्ड डिवाइस जो कि एक कंप्यूटर से जुड़ा होता है‌।

15Microphone-: माइक्रोफोन एक इनपुट डिवाइस है। जिसका इस्तेमाल ऑडियो डाटा को कंप्यूटर में इनपुट के लिए किया जाता है ।यह एक वायर के द्वारा कंप्यूटर से जुड़ा होता है, जिसमें एक माउथपीस जैसी डिवाइस को ऑडियो कैप्चर करने के लिए उपयोग किया जाता है।।

16Web camera-: यह कंप्यूटर से जुड़ा डिजिटल कैमरा है। और कंप्यूटर के माध्यम से कंप्यूटर नेटवर्क में इमेज वीडियो को कैप्चर करके कंप्यूटर में फीड करने में काम आता है ।डिजिटल कैमरा इनपुट वस्तु पर फोकस करके पिक्चर लेता है ,और उसको डिजिटल रूम में परिवर्तित करता है जिससे उसे कंप्यूटर में स्टोर किया जा सकता है।