WWW का पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब है

वर्ल्ड वाइड वेब एक ओपन सोर्स स्पेस है जो डाक्यूमेंट्स एवं बाकी वेब रिसोर्सेज को उनके यूआरएल द्वारा पहचाना जाता है। यह डाक्यूमेंट्स एवं वेब रिसोर्सेज हाइपरटेक्स्ट लिंक द्वारा आपस में जुड़े होते हैं ।और इंटरनेट के माध्यम से इन्हें एक्सेस किया जाता है। वर्ल्ड वाइड वेब को यूज़ करके लाखों लोग इंटरनेट पर मिलते हैं। 

क्या है www का पुरान नाम


एक विशिष्ट पेज को वर्ल्ड वाइड वेब पेज के नाम से जाना जाता है। इन वेब पेज को एक स्पेशल स्लाइड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करके जो यूजर मशीन पर रन होता है ।उसे एक्सेस किया जाता है ।जिसको वेब ब्राउज़र के नाम से जाना जाता है। वेब पेज टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, मल्टीमीडिया कंपनी कंपोनेंट्स वेब नेवीगेशन फीचर जैसी हाइपरलिंक आदि से मिलकर बने होते हैं।


इंटरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब एक स्थान की दूसरे स्थान पर इस्तेमाल होते हैं ।लेकिन वह सम्मान नहीं है। इंटरनेट हार्डवेयर बाग के रूम में होता है ,वह या तो तांबे की तार या फिर फाइबर ऑप्टिक केबल वायरलेस कनेक्शन के माध्यम से जुड़े कंप्यूटर नेटवर्क का समूह होता है ।जबकि वर्ल्ड वाइड वेब सॉफ्टवेयर भाग के रूप में कहा जाता है। यह वेबपेजे का एक समूह है।

 जो हाइपरलिंक और यूआरएल के माध्यम से जुड़ा होता है। वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं में से एक है। ईमेल चेक ब्लॉगिंग एक फाइल स्थानांतरण इंटरनेट पर सेवाओं के उदाहरण है।

Browser-:.      

                     ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन जो वर्ल्ड वाइड वेब पर कंटेंट हो खोजने का काम करती है। जैसे इमेज, वेबपेज, वीडियो कंटेंट्स, आदि ।एक क्लाइंट मॉडल की तरह ब्राउज़र कार्य करता है। जोकि यूजर के कंप्यूटर पर रन होता है ।ब्राउज़र web-server को संपर्क करके इंफॉर्मेशन रिक्वेस्ट करता है। इसके बाद web-server इंफॉर्मेशन पर आ कर के वापस इंफॉर्मेशन वेब ब्राउज़र को भेज देता है। ब्राउज़र इस इंफॉर्मेशन को प्रोसेस करके कंप्यूटर पर डिस्प्ले कर देता है।

आज के वेब ब्राउज़र आधुनिक एवं पूरी तरह से सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन जो वेब सर्वर पर पोस्टेड वेब पेज एप्लीकेशन जावास्क्रिप्ट एवं अन्य तरह के कंटेंट्स को प्रोसेस और डिस्प्ले करते हैं ।वेब ब्राउजर एक यूजर इंटरफेस लेआउट इंजन रेड रिंग इंजन जावास्क्रिप्ट यूजर इंटरफेस ब बेक एंड नेटवर्क डाटा कंपोनेंट से मिलकर बना होता है।

वेब ब्राउज़र की यूजर इंटरफेस में कुछ समान अव्यय होते हैं ।लेकिन उनके नाम अलग-अलग होते हैं।

  • पीछे और आग के बटन कर्मश से वापस पीछे या आगे संसाधन जानने के लिए होते हैं।
  • एक रिफ्रेश या रीलोड बटन मौजूद संसाधन को फिर से लोड करने के लिए होता है।
  • स्टॉप बटन रिसोर्स लेडी रद्द करने के लिए कुछ ब्राउज़र रोमी स्टॉप बटन को रीलोड बटन के साथ विलय कर दिया जाता है।
  • एक होम बटन यूजर के मुख्य पृष्ठ पर लौटने के लिए होता है।
  • एक सर्च इंजन में इनपुट शब्द के लिए एक सर्च बार कुछ ब्राउजर में सर्च बार को एड्रेस बार के साथ मिला दिया जाता है।
  • एक स्टेट बार जो संसार धनिया पेज को लोड करने में प्रगति प्रदर्शन करती है साथ में जूमिंग बटन सभी होते हैं।
  • ब्राउज़र विंडो के भीतर वेब पेज के दृश्य क्षेत्र में होती है।
  • एक पेज के HTML लिए को देखने की क्षमता।
  • प्रमुख ब्राउज़र एक पेज के भीतर खोज करने के लिए फाइंड फीचर होते हैं।
  • अधिकतर ब्राउज़र सिक्योर को रिपोर्ट करते हैं और वेबसाइट, डाउनलोड हिस्ट्री, ब्राउजिंग हिस्ट्री को नष्ट करने के लिए होते हैं।
  • एक एड्रेस बार जो वंचित संसाधन या पेज का यूआरएल इनपुट करने में काम आता है।


दो सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र-माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट /एक्सप्लोर माइक्रोसॉफ्ट हेलो गूगल क्रोम अन्य प्रमुख ब्राउज़र मैं फायरफॉक्स एप्पल सफारी और ओपेरा शामिल होते हैं।